Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

लिएंडर पेस के पिता और हॉकी के पूर्व खिलाड़ी वेस पेस का निधन, बीसीसीआई ने जताया शोक

New Delhi: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को पूर्व ओलंपियन और जाने-माने स्पोर्ट्स मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ. वेस पेस के निधन पर शोक जताया। डॉ. पेस का गुरुवार सुबह 80 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।

डॉ. वेस पेस 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे। इसके अलावा उन्होंने 1971 में खेले गए हॉकी वर्ल्ड कप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खेल जगत में अपने बेहतरीन करियर के बाद उन्होंने खुद को खेल चिकित्सा (स्पोर्ट्स मेडिसिन) के क्षेत्र में समर्पित कर दिया और विभिन्न खेलों के खिलाड़ियों की सेवा की।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "डॉ. पेस अक्टूबर 2010 से मार्च 2018 तक बीसीसीआई से एंटी-डोपिंग और एज वेरिफिकेशन सलाहकार के रूप में जुड़े रहे। उन्होंने डोपिंग रोधी शिक्षा के लिए संरचित कार्यक्रम शुरू किए, जिससे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ में जागरूकता और अनुपालन काफी बढ़ा। उनके प्रयासों से बीसीसीआई की डोपिंग-रोधी प्रणाली और उम्र सत्यापन की प्रक्रिया को मजबूती मिली।" डॉ. पेस की ईमानदारी और खेल के प्रति उनकी निष्ठा ने भारतीय क्रिकेट में एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की नींव रखी।

बीसीसीआई के मानद सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "डॉ. पेस की बीसीसीआई के साथ साझेदारी ने खेल की भावना की रक्षा के उनके विश्वास को दर्शाया। उनके द्वारा शुरू की गई एंटी-डोपिंग एजुकेशनल पहलों और उम्र सत्यापन कार्यक्रमों से कई पीढ़ियों के क्रिकेटरों को लाभ हुआ है। हम लीयेंडर पेस और उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हैं।" डॉ. पेस, टेनिस स्टार लीयेंडर पेस के पिता थे और भारतीय खेल जगत में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।