Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

ICC CT 2025: भारत के खिलाफ अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच के लिए तैयार न्यूजीलैंड, रविवार को भिड़ंत

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले के लिए तैयारी शुरू कर दी है। टीम शुक्रवार को दुबई की आईसीसी क्रिकेट एकेडमी में प्रैक्टिस के लिए पहुंची। न्यूजीलैंड टीम को मुख्य अभ्यास सत्र से पहले प्री ट्रेनिंग फिटनेस ड्रिल पर फोकस करते देखा गया। कुछ खिलाड़ियों ने फुटबॉल खेला तो कुछ रग्बी खेलते दिखाई दिए।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियम्सन, टॉम लेथम, विल यंग और ऑलराउंडर डेरिल मिशेल और रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ अपने महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले नेट्स पर अपने कौशल को निखारते नजर आए। विल यंग ने तेज गेंदबाज मैट हेनरी का सामना किया, जबकि लेथम और विलियम्सन थ्रोडाउन ड्रिल कर रहे थे। डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल को कप्तान मिचेल सेंटनर और कुछ दूसरे नेट गेंदबाजों का सामना करते देखा गया। उन्होंने बेहतरीन लेंथ बनाए रखी और बल्लेबाजों को खुलकर शॉट खेलने का मौका नहीं दिया।

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शतक लगाने वाले रचिन रवींद्र नेट प्रैक्टिस के दौरान शानदार लय में दिखे। भारत और न्यूजीलैंड मौजूदा चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहले ही जगह बना चुके हैं। ऐसे में दोनों टीमें आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में जीत हासिल कर बढ़े हुए मनोबल के साथ आखिरी चार की जंग में उतरना चाहेंगी।