Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Ind vs Eng: केएल राहुल ने जड़ा करियर का 10वां टेस्ट शतक, लॉर्ड्स में दूसरी शतकीय पारी

स्टाइलिश सलामी बल्लेबाज केएल राहुल शनिवार को लॉर्ड्स में एक से ज़्यादा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। उनसे पहले मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेाज दिलीप वेंगसरकर ने यह उपलब्धि हासिल की थी। वेंगसरकर ने 1979, 1982 और 1986 में लॉर्ड्स में तीन शतक लगाए थे।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के तुरंत बाद जोफ्रा आर्चर की गेंद पर कवर्स में एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल की। हालांकि, राहुल तिहरे अंक तक पहुंचने के तुरंत बाद ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हो गए। यह खेल के पारंपरिक प्रारूप में कुल मिलाकर 10वां और घर से बाहर राहुल का नौवां शतक था।

कुल मिलाकर केएल राहुल ने 177 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 100 रन बनाए। लीड्स में सीरीज़ के पहले मैच में शतक लगाने के बाद यह सीरीज में उनका दूसरा शतक था। अपनी पारी के दौरान राहुल ने कुछ बेहतरीन ड्राइव और फ्लिक खेले, लेकिन उनका सबसे शानदार शॉट ब्रायडन कार्से की गेंद पर विकेट के ठीक सामने लगाया गया उनका बैकफुट पंच था।

कुल मिलाकर, राहुल और वेंगसरकर सहित 10 भारतीय लॉर्ड्स में सम्मान बोर्ड पर जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। वेंगसरकर इस प्रतिष्ठित स्थल पर सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले मेहमान बल्लेबाज़ हैं। लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का भी कहा जाता है। राहुल ने लॉर्ड्स पर पहला शतक 2021 में बनाया था। तब उन्होंने 129 रन की पारी खेली थी। भारत ने वो टेस्ट 151 रनों से जीता था।