Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के 'क्रिकेटर ऑफ द ईयर' बने, मैदान पर रफ्तार रही असरदार

इस बात में कोई शक नहीं है कि क्रिकेट के मैदान पर साल 2024 भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह के नाम रहा। इस साल उनका शुमार न सिर्फ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में है बल्कि उन्होंने मैदान पर उस वक्त शिकार किए जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी।

कमबैक किंग बुमराह ने अपनी रफ्तार और बेहतरीन गेंदों से दुनिया को दिखा दिया कि बल्लेबाजों पर दबदबा कैसे कायम किया जाता है। चोट से लंबी लड़ाई के बाद 2024 में बुमराह ने शानदार वापसी की। 

अपने अलग तरह के एक्शन के लिए जाने जाने वाले बुमराह ने अपने मैच जिताऊ प्रदर्शन से उन आलोचकों का मुंह बंद कर दिया जो उनकी वापसी करने की काबिलियत पर शक कर रहे थे। उन्होंने टीम के लिए हर फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। 

टीम इंडिया को दूसरी बार टी20 विश्व कप जिताने में बुमराह ने अहम रोल निभाया। भारत को हमेशा से जिस एक्स फैक्टर गेंदबाज की तलाश थी, उसे उन्होंने पूरा किया।

टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया, खासकर ऑस्ट्रेलिया में चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में। यहां उन्होंने तेज गेंदबाजी से उनके शीर्ष क्रम को झकझोर दिया। पर्थ टेस्ट में भी उन्होंने टीम को जीत दिलाई।

31 साल के बुमराह आज ऊंचाइयों को छू रहे हैं। उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस देखकर उनको रोकना फिलहाल नामुमकिन सा दिखता है। 2024 में मैदान पर उनके दमदार प्रदर्शन ने साल 2025 में टीम इंडिया और भारतीय क्रिकेट के लिए नई उम्मीदें जगाई हैं।