Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप का ड्रॉ निकाला गया, भारत पूल बी में पाकिस्तान के साथ

मेजबान भारत को शनिवार को एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप के पूल बी में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान, चिली और स्विट्जरलैंड के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन इस साल 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में किया जाएगा। टूर्नामेंट के लिए ड्रॉ समारोह एफआईएच मुख्यालय में आयोजित किया गया। 

इस चरण में पहली बार 24 टीमें भाग लेंगी। पूल ए में जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और आयरलैंड जबकि पूल सी में अर्जेंटीना, न्यूजीलैंड, जापान और चीन शामिल हैं। पूल डी में स्पेन, बेल्जियम, मिस्र और नामीबिया जबकि पूल ई में नीदरलैंड, मलेशिया, इंग्लैंड और ऑस्ट्रिया शामिल हैं। फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और बांग्लादेश पूल एफ में हैं। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच के अध्यक्ष तैयब इकराम ने हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह और हॉकी इंडिया के महानिदेशक आरके श्रीवास्तव के साथ ड्रॉ समारोह में भाग लिया। 

इकराम ने बयान में कहा, ‘‘बहुत खुशी की बात है कि हम पहली बार 24 टीमों वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप की ओर यात्रा शुरू कर रहे हैं। यह उभरते देशों सहित सभी देशों के युवाओं को सशक्त बनाने की एफआईएच रणनीति का एक हिस्सा है और यह टूर्नामेंट इस दिशा में पहला कदम होगा।’’ 

हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ ने कहा, ‘‘आज हॉकी की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम 24 देशों की भागीदारी वाले पहले एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए पूल ड्रॉ कर रहे हैं। ’’ जर्मनी मौजूदा जूनियर पुरुष विश्व चैंपियन है जिसने 2023 चरण के फाइनल में फ्रांस को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड सातवां खिताब जीता था।