Breaking News

ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया विमान हादसा: अब तक अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 270 शव लाए गए     |  

भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव की शुरूआत, इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट कप्तानी की दौड़ में गिल सबसे आगे

विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव के नए दौर की शुरूआत होने जा रही है। इंग्लैंड में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई शनिवार को नए टेस्ट कप्तान का ऐलान करेगी। इंग्लैंड दौरे के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के नए राउंड का भी आगाज होगा। कप्तानी की दौड़ में 25 साल के शुभमन गिल सबसे आगे हैं । 

आस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर जसप्रीत बुमराह टीम के वाइस कैप्टन थे और उन्हें ही कप्तानी सौंपी जानी चाहिए थी, लेकिन उनकी फिटनेस और कार्यभार प्रबंधन को देखते हुए वो दौड़ में पिछड़ सकते हैं। ऋषभ पंत आईपीएल में पूरी तरह से नाकाम रहे लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में बदलाव के दौर से गुजरने जा रही भारतीय टीम का वो हिस्सा होंगे। उन्हें फिर से टीम का वाइस कैप्टन बनाया जा सकता है। 

कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है जिससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ़ जाएगी।  राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं।

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं। अब देखना ये है कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करूण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसको मौका मिलता है।

रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा प्रमुख स्पिनर होंगे लेकिन ये भी देखना होगा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए क्या दो या तीन स्पिनरों को उतारा जाएगा। अगर दो को चुना जाता है तो वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है। विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है।

तेज गेंदबाजी में बुमराह क्या पांच मैचों तक फिट रह पायेंगे, ये बड़ा सवाल है। मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी संदेह है। मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे, लेकिन अगर पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाता है तो प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह को टीम में जगह मिल सकती है।