Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

Ee Sala Cup... RCB के IPL चैपिंयन बनने पर विजय माल्या ने जताई खुशी, इस तिकड़ी को किया याद

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के आईपीएल खिताब जीतने के बाद इसके पूर्व मालिक विजय माल्या ने याद किया कि कैसे 18 साल पहले युवा विराट कोहली पर उन्होंने नीलामी में बोली लगाई थी और कहा कि ये महान बल्लेबाज कैसे टीम के प्रति इतने साल वफादार रहा, ये देखकर बहुत अच्छा लगा। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को अहमदाबाद में खेले गए फाइनल में छह रन से हराकर पहली बार आईपीएल खिताब जीता। 

विजय माल्या ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘जब मैने आरसीबी टीम बनाई तो ये मेरा सपना था कि आईपीएल खिताब बेंगलुरू आये। मैने युवा किंग कोहली को चुना और ये देखना सुखद है कि वह 18 साल तक आरसीबी के ही साथ रहे।’’ विजय माल्या ने 2008 में 111.6 मिलियन डॉलर (9,59,94,05,453 रूपये) में आरसीबी को खरीदा था। उन्होंने जनवरी 2008 में पहले सत्र की नीलामी में विराट कोहली को चुना और तब से कोहली इसी टीम के साथ हैं। 

विजयट माल्या ने 2016 में बैंक ऋण नहीं चुकाने के कारण टीम का मालिकाना हक खो दिया था। अब यह टीम युनाइटेड स्पिरिट्स की है। विजय माल्या ने आरसीबी के लिये कोहली के अलावा ए. बी. डिविलियर्स, क्रिस गेल, जैक्स कैलिस और अनिल कुंबले जैसे दिग्गजों को चुना था।

विजय माल्या ने लिखा, ‘‘मैने यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल और मिस्टर 360 ए. बी. डिविलियर्स को भी चुना था जो आरसीबी के इतिहास का अभिन्न अंग हैं। आखिरकार आईपीएल ट्रॉफी बेंगलुरू आयेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बधाई और मेरा सपना पूरा करने के लिये सभी को धन्यवाद। आरसीबी के प्रशंसक सबसे शानदार हैं और इस जीत के हकदार भी। ई साला कप बेंगलुरू बरूथे