Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

IPL Eliminator 2025: कैच छूटने से हमें नुकसान हुआ... GT की हार के बाद बोले साई सुदर्शन

आईपीएल एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस की मुंबई इंडियंस के हाथों 20 रन से हार के बाद, सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैच छूटने को निर्णायक मोड़ बताया। 49 गेंदों पर 80 रन की शानदार पारी खेली वाले सुदर्शन ने अफसोस जताते हुए कहा, "निश्चित रूप से हमें इसकी थोड़ी कीमत चुकानी पड़ी। अगर हम कैच पकड़ लेते तो शायद स्थिति अलग होती।

उन्होंने कहा कि हमने रोहित शर्मा के दो और सूर्यकुमार यादव के एक कैच को छोड़े, जिससे मुंबई ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। सुदर्शन ने कहा, "शायद इससे कुछ चीजें बदल सकती थीं।" 

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 20 रन से हरा दिया। शुक्रवार को न्यू चंडीगढ़ में खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 228 रन बनाए। जवाब में गुजरात निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर सिर्फ 208 रन बना पाई।