Breaking News

NITI आयोग की मीटिंग में नहीं पहुंचे बिहार CM नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम बैठक में मौजूद     |   NITI आयोग की मीटिंग में माइक बंद करने का ममता बनर्जी का दावा गलत है: सूत्र     |   पेरिस ओलंपिक: मिक्स्ड 10m एयर राइफल में भारत फाइनल में पहुंचने से चूका     |   2047 तक भारत को विकसित बनाने का संकल्प प्रत्येक भारतीय का लक्ष्य है- PM मोदी     |   मोदी 3.0 के 49 दिन में 14 आतंकी हमले, 15 जवान शहीद- कांग्रेस     |  

टीम को मिडिल ऑर्डर पर ध्यान देने की जरूरत, U19 World Cup में भारत की हार पर बोले दिनेश लाड

IND vs AUS U19 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की हार के बाद मुशीर खान के कोच दिनेश लाड ने टीम के प्रदर्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि टीम को मिडिल ऑर्डर पर ध्यान देने की जरूरत है।

दिनेश लाड ने कहा कि "मुशीर तो मुंबई का ही खिलाड़ी है। हालांकि मैं अंडर-19 का कोच था इस साल मुंबई के लिए। जिस तरह से उसने अभी वर्ल्ड कप में जो परफॉर्मेंस किया है, हालांकि आज वो जल्दी आउट हो गया, अगर वो विकेट पर रुकता तो शायद ये मैच हम लोग जीतते। केवल मुशीर ही नहीं बल्कि हमारे कप्तान सहारन भी जल्दी आउट हो गए थे, सचिन धास जिसने पिछले मैच में 100 किए थे, अच्छी पारी खेली थी लेकिन वो भी आउट हो गए। तो 250 चेजेबल स्कोर था पर दुर्भाग्य से हमारे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कुछ कर नहीं पाए और इसकी वजह से हम आज का मैच हार गए ऐसा मुझे लगता है। देखिए, हमारी टीम फाइनल तक पहुंची और अभी तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे नहीं लगता हमारी टीम खराब थी। हमारी टीम बहुत बेहतर थी। लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण आज का दिन हमारे लिए खराब था। शायद इसलिए हम मैच हार गये।"

हार के बावजूद दिनेश लाड ने पूरे टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन पर जोर देते हुए टीम पर भरोसा जताया। मैच का नतीजा स्वीकार करते हुए लाड ने भारत में क्रिकेट के भविष्य को अच्छा बताया।