Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

IND vs ENG: क्रॉली-डकेट ने चौथी पारी में की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी, तोड़ा 76 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश सलामी बल्लेबाजों ने मंगलवार को लीड्स के हेडिंग्ले में चौथी पारी में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी करके क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया है। यह केवल चौथा अवसर है जब इस मैदान पर पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी बनी है और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने इसे सर्वश्रेष्ठ साझेदारी बनाया है।

पिछला रिकार्ड न्यूजीलैंड के वेर्डन स्कॉट और बर्ट सुटक्लिफ के नाम था, जिन्होंने 1949 में पहले विकेट के लिए 112 रन जोड़े थे। इंग्लिश ओपनर की 188 रन की साझेदारी भी चौथी पारी में उनकी दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी थी, जो माइकल अथर्टन और ग्राहम गूच की 1991 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 203 रन की साझेदारी के बाद दूसरे स्थान पर