Breaking News

भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी, IMD के 150वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल     |   नोएडा: स्टूडेंट की मौत मामले में गर्लफ्रेंड गिरफ्तार, दो दिन पहले सातवें फ्लोर से गिरा था युवक     |   दिल्ली: विवादों में CM आतिशी का इलेक्शन कैंपेन, सरकारी गाड़ी मामले में FIR     |   दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस, एक और बड़ा ऐलान करेंगे     |   महाकुंभ हमारी सनातन संस्कृति और आस्था का जीवंत स्वरूप है: CM योगी आदित्यनाथ     |  

बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकते, एडिलेड में हार के बाद ऐसा क्यों बोले कप्तान रोहित

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद रविवार को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विरोधी टीम को ऑलआउट करने की जिम्मेदारी हमेशा जसप्रीत बुमराह अपने कंधों पर नहीं उठा सकते।

रोहित ने इस बात को माना कि भारत की बल्लेबाजी में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की अनावश्यक आलोचना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेशी जमीन पर भी कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।