Breaking News

गृह मंत्रालय ने जनगणना को लेकर गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया     |   अहमदाबाद हादसा: पूर्व CM विजय रूपाणी का शव लेने उनके बेटे अस्पताल पहुंचे     |   दिल्ली आ रही एअर इंडिया फ्लाइट AI315 तकनीकी खराबी के संदेह के कारण हॉन्गकॉन्ग लौटी     |   दिल्ली के कई इलाकों में अगले 2 घंटे में हल्की बारिश के आसार     |   अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे कनाडा, जी-7 समिट में लेंगे हिस्सा     |  

बुमराह दोनों छोर से गेंदबाजी नहीं कर सकते, एडिलेड में हार के बाद ऐसा क्यों बोले कप्तान रोहित

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद रविवार को कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि विरोधी टीम को ऑलआउट करने की जिम्मेदारी हमेशा जसप्रीत बुमराह अपने कंधों पर नहीं उठा सकते।

रोहित ने इस बात को माना कि भारत की बल्लेबाजी में पिछले कुछ समय से उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों की अनावश्यक आलोचना नहीं की जानी चाहिए क्योंकि उन्होंने विदेशी जमीन पर भी कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है।

ऑस्ट्रलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।