Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

BFI अध्यक्ष अजय सिंह ने नियमित चैंपियनशिप का भरोसा दिया, चुनावों में देरी पर की बात

Uttar Pradesh: भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के अध्यक्ष अजय सिंह ने भरोसा दिया है कि प्रशासनिक बाधाओं के कारण हाल ही में हुई देरी के बावजूद भारतीय मुक्केबाज कोई भी आगामी चैंपियनशिप मिस नहीं करेंगे।

सिंह ने कहा, "2016 में कार्यभार संभालने के बाद से हमने आठ अलग-अलग श्रेणियों में 54 चैंपियनशिप आयोजित की हैं। 2024 में, हम ओलंपिक और दूसरे मुद्दों के कारण दो-तीन चैंपियनशिप से चूक गए, लेकिन हम जल्द ही उन छूटी हुई चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे।"

बीएफआई चुनावों में देरी के मामले में, सिंह ने साफ किया कि चुनाव कराने की जिम्मेदारी रिटर्निंग ऑफिसर की है। अदालती मामलों ने चुनाव प्रक्रिया में अस्थायी रुकावट पैदा की है, लेकिन सिंह ने कहा कि कानूनी बाधाओं के हल होते ही वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

सिंह ने कहा, "मेरी भूमिका रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त करना था। जब भी रिटर्निंग ऑफिसर कमान संभालेंगे, हम चुनाव लड़ेंगे। कुछ अदालती मामले हैं, जिसकी वजह से उन्होंने इस पर रोक लगा दी है, लेकिन चुनाव मेरे हाथ में नहीं हैं।" उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि लंबित चुनावों से महासंघ का कामकाज प्रभावित नहीं होगा।