Breaking News

साउथ अफ्रीका ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का खिताब, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात     |   ईरान: ब्रिगेडियर जनरल सैयद मजीद मूसावी बने IRGC एयरोस्पेस डिवीजन के नए कमांडर     |   इंडोनेशिया में 2 ऑस्ट्रेलियाई लोगों को मारी गोली, एक की मौत     |   अहमदाबाद हादसे में एअर इंडिया विमान का ब्लैक बॉक्स मिला: उड्डयन मंत्री     |   एअर इंडिया हादसे की जांच रिपोर्ट 3 महीने में आएगी: उड्डयन मंत्री     |  

भारत-पाक के बीच तनाव कम होने के बाद वैष्णो देवी तीर्थयात्रा में आई तेजी, सुरक्षा के मजबूत इंतजाम

Jammu and Kashmir: जम्मू के माता वैष्णो देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले हफ्ते हुए सैन्य टकराव के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी आई थी, लेकिन दोनों देशों के बीच सैन्य गतिविधियों के टलने के बाद तीर्थयात्रियों की संख्या में फिर से बढ़ोतरी हुई है। 

जिससे श्रद्धालु एक बार फिर माता वैष्णो देवी मंदिर में पूजा करने और आशीर्वाद लेने के लिए आने लगे हैं। श्रद्धालुओं ने ये भी कहा कि वे मंदिर के रास्ते में किए गए सुरक्षा प्रबंधों से खुश हैं। श्राइन बोर्ड ने तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की है। भारत-पाक तनाव के कारण जो हेलीकॉप्टर सेवाएं रोक दी गई थीं, वो भी बुधवार से शुरू हो जाएंगी।