Breaking News

लखनऊ डबल मर्डर केस में यूपी पुलिस के आरोपी सिपाही और उसकी पत्नी गिरफ्तार     |   संभल हिंसा मामले में जामा मस्जिद के सदर एडवोकेट जफर अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार     |   नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |  

28 फरवरी तक बंद रहेगा प्रयागराज का ये रेलवे स्टेशन

रेलवे प्रशासन ने महाकुंभ में लगातार बढ़ रही भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद करने का फैसला किया है. हालांकि अभी यह निश्चित नहीं है और आगे भीड़ की स्थिति पर यह काफी हद तक निर्भर करेगा. अगर भीड़ कम नहीं होती है तो इस रेलवे स्टेशन को बंद रखने का ही प्लान है. 28 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा. 

महाकुंभ में शनिवार और रविवार को एक बार फिर से भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली. शाम तक रेलवे स्टेशन से आने और जाने वालों का तांता लग गया. देशभर के रेलवे स्टेशनों से संगम की ओर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के इनपुट मिल रहे हैं. जिसके बाद रेलवे ने इमरजेंसी प्लान के लिए 24 घंटे तैयार रहने के निर्देश दिए हैं. वीकेंड पर आई भीड़ को देखते हुए रेलवे सतर्क है. भीड़ बढ़ गई तो प्रयागराज स्टेशन को पूरे महाकुंभ तक बंद रखने का ऐलान किया जा सकता है.

दूसरे स्टेशनों से पकड़नी होगी ट्रेन

इस ऐलान के बाद जिन यात्रियों को प्रयागराज संगम से ट्रेन पकड़नी थी वो लोग प्रयागराज जंक्शन या प्रयाग स्टेशन से ट्रेन पकड़ सकेंगे. अयोध्या, जौनपर, लखनऊ रूट की ट्रेन के लिए यात्रियों को दूसरे स्टेशन पर ही जाना होगा. भीड़ प्रबंधन को देखते हुए ये निर्णय लिया गया गया. संगम स्टेशन बंद होने की वजह से श्रद्धालुओं को आगे प्रयाग तक पैदल जाना होगा. वहीं श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. 

इस बार वीकेंड पर शनिवार और रविवार को एक करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान पूरे प्रयागराज शहर में श्रद्धालुओं का रैला देखा गया. लोगों को स्टेशन तक पहुंचने के लिए कई किमी दूर तक पैदल चलना पड़ा. वहीं भीड़ एकसाथ स्टेशन पर इकट्ठा न हो पाए इसके लिए पहले श्रद्धालुओं को स्टेशन के पास एक बड़े से पार्क में रोका गया, जिसके बाद बारी-बारी से लोगों को स्टेशन रवाना किया गया. रविवार को इतनी भीड़ बढ़ गई थी कि रात 8.20 बजे अनाउंस किया गया कि अभी एक घंटे तक स्टेशन पर न आएं.