महाकुंभ के समाप्त होने में 10 दिन से भी कम समय बचा है, ऐसे में लाखों लोग अब भी इस आयोजन का हिस्सा बनने और संगम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में आ रहे हैं। वहीं पुलिस की चौकसी लगातार जारी है और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को संभालने के लिए पुलिस व्यवस्था में कोई कमी नहीं आई है। पूरे शहर और मेला क्षेत्र की निगरानी के लिए आधुनिक तकनीक से लैस इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) लगातार निगरानी कर रहा है। किसी भी अव्यवस्था को रोकने के लिए गैर-जरूरी भीड़ का पता चलते ही तत्काल एक्शन लिया जाता है।
ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए शबर और मेला के सभी प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भारी पुलिसकर्मियों की तैनाती है। यदि किसी जगह पर ट्रैफिक बाधित होता है, तो वाहनों की सुचारू आवाजाही के लिए अधिकारी फौरन उस जगह पर तैनात हो जाते हैं।
इसके अलावा श्रद्धालुओं की असुविधा को कम करने के लिए वाहनों की आवाजाही के लिए खास रास्तों को अलॉट किया गया है। यात्री प्रवाह को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर भी खास व्यवस्था की गई है। यात्रियों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने के लिए प्लेटफार्मों और स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में पुलिस अधिकारी तैनात हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरे कुंभ मेले के दौरान बेहद सतर्क है और यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है।
प्रयागराज महाकुंभ 2025: श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी, पुलिस की मुस्तैद निगरानी बरकरार
You may also like

अल्मोड़ा के चितई गोलू मंदिर में श्रद्धालुओं का जमावड़ा, इंसाफ के देवता माने जाते हैं 'गोलज्यू देवता'.

पुलिस महानिदेशक ने अयोध्या में रामनवमी के लिए सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

Aaj ka Rashifal: 17th मार्च का दिन इन राशियों के लिए अच्छा, जानें अपना राशिफल?.

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने पुरी में भगवान जगन्नाथ के किए दर्शन.
