Breaking News

महाकुंभ में आज 1.26 करोड़ लोगों ने किया स्नान, अब तक कुल 55.56 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी     |   कल शाम 7 बजे होगी BJP विधायक दल की बैठक- सूत्र     |   दिल्ली LG से मिलने पहुंचे BJP नेता तरुण चुघ, विनोद तावड़े और वीरेंद्र सचदेवा     |   नीतीश कुमार दिल्ली सीएम की शपथग्रहण में शामिल नहीं होंगे, 'प्रगति यात्रा' को बताया वजह     |   ममता बनर्जी अपने वोट बैंक को खुश करने का कोई मौका नहीं चूकतीं- अमित मालवीय     |  

मेरठ में महाकुंभ के लिए सीधी बस सेवा शुरू, सुबह 6 बजे सोहराब गेट डिपो से मिलेगी बस

महाकुंभ प्रयागराज में पहुंचने के लिए मेरठ वासियों को सीधी बस की सुविधा मिलेगी। मेरठ रोडवेज की ओर से सोहराब गेट डिपो से प्रयागराज के लिए सीधी बसें चलाई गई हैं। महाकुंभ स्पेशल बस सेवा की शुरूआत की गई हैं। ये बसें सुबह 6 बजे से सोहराब गेट बस अड्डे से मिलेंगी। महाकुंभ के लिए 430 बसें चलेंगी। इनके लिए चालक, परिचालकों की नियुक्ति भी स्पेशली की गई है।

मीडिया से बात करते हुए मेरठ सोहराब गेट बस डिपो के संचालन प्रभारी आसिफ अली ने बताया कि सोहराब गेट डिपो से चलेंगी महाकुंभ स्पेशल बसें चलाई हैं। ये 4 बसें सुबह 6 बजे, 7.45, 9 बजे और शाम 7 बजे चल रही है। बस सीधे कुँभ क्षेत्र में यात्रियों को छोड़ेंगी।

आपको बता दें प्रयागराज महाकुंभ में जाने के लिए मेरठ रीजन के चारों डिपो से 430 रोडवेज बसें तैयार हैं। महाकुंभ के दूसरे चरण में 20 जनवरी को बसें भेजी जाएंगी। बसें भेजने की अफसरों ने पूरी तैयारी कर ली है। महाकुंभ में बसें जाने के बाद रीजन में करीब 370 बसें शेष रह जाएंगी। इनमें अधिकांश अनुबंधित बसें हैं। अब डेढ़ महीने तक इन अनुबंधित बसों के सहारे यात्रा करनी होगी।

इसके साथ ही महाकुंभ के लिए मेरठ रोडवेज ने विशिष्ट प्रोत्साहन योजना लागू की है। इसके तहत प्रयागराज महाकुंभ में बसें ले जाने पर 50 यात्रियों का किराया देना होगा 2 यात्री फ्री जा सकेंगे।
मेरठ में 13 जनवरी से 26 फरवरी के बीच अलग-अलग तारीखों में अब तक 15 बसों की बुकिंग हो गई है। माना जा रहा है कि मेरठ से करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुगण प्रयागराज जाएंगे। इस अवधि में हर रोज चार से पांच बसें महाकुंभ में जाएंगी।

वहीं महाकुंभ में पहला मुख्य स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि तक होगा। मेरठ रीजन में मेरठ डिपो से 121, सोहराब गेट डिपो से 125, बड़ौत डिपो से 100 और गढ़मुक्तेश्वर डिपो से 84 रोडवेज बसें प्रयागराज कुंभ जाएंगी। सभी बसें नई और बीएस-6 की होंगी। मेरठ रीजन में सभी पांच डिपो में करीब 800 बसें हैं, जिनमें अनुबंधित भी है।