Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

MP News: उज्जैन के गोपाल मंदिर में 'हरि-हर मिलन', देखने के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

MP News: मध्य प्रदेश के पवित्र शहर उज्जैन में मंगलवार को वैकुंठ चतुर्दशी के पावन अवसर पर हरि यानी भगवान विष्णु और हर यानी भगवान शिव का दिव्य मिलन देखा गया। 'हरि-हर मिलन' देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मध्य रात्रि से ही शहर के गोपाल मंदिर में इकट्ठा हुए। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव अपने वाहन पर सवार होकर भगवान विष्णु को सृष्टि संचालन का भार सौंपने के लिए मंदिर पहुंचते हैं।

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक चातुर्मास में यानी चार महीनों तक भगवान विष्णु पाताल लोक में योगनिद्रा में लीन रहते हैं और इस दौरान भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हैं। वहीं जब चातुर्मास के खत्म होने के बाद भगवान श्री हरि योगनिद्रा से जागते हैं, तो इस मौके पर भगवान महादेव उन्हें दोबारा सृष्टि का संचालन सौंप देते हैं। यही हरि-हर मिलन है।

यह मौक खास है। इसलिए श्रद्धालु इसे धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं। श्रद्धालुओं का मानना ​​है कि हरि-हर मिलन नकारात्मकता का नाश करता है और दुनिया को शांति और समृद्धि का आशीर्वाद देता है।