Jammu Kashmir: सालाना अमरनाथ यात्रा इस बार जुलाई महीने की शुरूआत में शुरू होने वाली है। इसे देखते हुए सीमा सड़क संगठन ने तैयारी तेज कर दी है। बीआरओ यात्रा के लिए बालटाल रूट तैयार करने में जुटा है।
ये पवित्र गुफा तक पहुंचने के प्रमुख रास्तों में से एक है। सीमा सड़क संगठन के कर्मचारी बर्फ हटाने में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि इस रास्ते से पवित्र गुफा के दर्शन के लिए जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक हो।
अमरनाथ यात्रा सबसे मशहूर सालाना तीर्थयात्राओं में से एक है। हिमालय में लगभग 12,756 फीट की ऊंचाई पर मौजूद पवित्र गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। ये पवित्र गुफा भगवान शिव को समर्पित है और इसमें प्राकृतिक रूप से बर्फ का शिवलिंग बनता है।