Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

प्रयागराज में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर, पुलिस करेगी 30 हजार कर्मियों की भर्ती

संगम नगरी प्रयागराज में महाकुंभ के शुरू होने में अब तीन महीने बचे हैं, ऐसे में महाकुंभ मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। यहां आने वाले श्रद्धालु अच्छे से स्नान कर सकें, इसके लिए तैयारी की जा रही हैं। इस बीच यूपी पुलिस तीस हजार कर्मियों की भर्ती करने की तैयारी में है। नए पुलिसकर्मियों को मेले की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वो श्रद्धालुओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार रहें। 

हिंदू धर्म में महाकुंभ मेला आस्था का प्रतीक है। हर 12 साल बाद ये देश के चार पवित्र शहर प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में से किसी एक जगह आयोजित किया जाता है। प्रयागराज में महाकुंभ मेला जनवरी 2025 में शुरू होगा। 

एसएसपी राजेश द्विवेदी ने कहा, "महाकुंभ 2025 में 30 हजार से अधिक पुलिस बल जिसमें की सिविल पुलिस, जल पुलिस, होमगार्डस, पीएसई, पैरामिलिट्री फोर्स ये नियुक्त की जाएगी। जैसा आप जानते हैं ये श्रद्धा का संगम है, श्रद्धा का पर्व है। ना केवल देश से बल्की विदेश से भी करोड़ों श्रद्घालु यहां पर आएंगे। स्नान करेंगे।"
  
आगे उन्होंने कहा "इसके लिए जो भी पुलिस बल हमारे पास आ रहा है विभिन्न चरणों में आएगा। उसको ट्रेनिंग दी जाएगी। ना सिर्फ सुरक्षा के लिए कुंभ के बारे में, ताकि उन्हें एक सीख मिले और उन्हें पता रहे कि श्रद्धालुओं से किस तरह व्यवहार करना है। उन्हें कई लोगों को रास्ता बताना हो सकता है, कई लोग भटक सकते हैं। किस संसाधन से कहां जाएंगे इन सबकी जानकारी एक अच्छे तरीके से हमारा पुलिस बल उन्हें दे। इसकी उन्हें जानकारी दी जाएगी।"