Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

आगरा पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, CM योगी ने किया स्वागत

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस यानी जेडी वेंस आज सुबह जयपुर से आगरा पहुंचे। खेरिया एयरपोर्ट पर सीएम आदित्यनाथ योगी ने जेडी वेंस का स्वागत किया। जेडी वेंस आज परिवार के साथ ताजमहल का दीदार कर रहे है। जेडी वेंस ताज महल घूमने के बाद दोपहर करीब 1:25 बजे वापस जयपुर पहुंचेंगे। जिसके बाद वेंस सिटी पैलेस का भ्रमण करने जाएंगे। इससे पहले जेडी वेंस और उनके परिवार की ताजमहल विजिट को लेकर आगरा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है।

वहीं जयपुर में सिटी पैलेस संग्रहालय के निदेशक वैभव चौहान ने बताया कि आज अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सपरिवार आएंगे। इसलिए महाराजा सवाई मान सिंह सेकेंड म्यूजियम, सिटी पैलेस आज पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। मंगलवार को अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों ने सिटी पैलेस का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्थाओं को देखा था। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और पूर्व राजपरिवार के सदस्य पद्मनाभ सिंह अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार की अगवानी करेंगे और सिटी पैलेस घुमाएंगे। कल सुबह 6 बजकर 40 मिनट पर वेंस वाशिंगटन के लिए रवाना हो जाएंगे।

इधर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद जयपुर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। केंद्रीय एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब ईआरटी कमांडो की कई टुकड़ियां जेडी वेंस की सुरक्षा में तैनात की गई हैं।