Breaking News

जैश आतंकी मॉड्यूल मामले में पुलिस की अनंतनाग में छापेमारी, हिरासत में महिला डॉक्टर प्रियंका     |   153 रनों पर सिमटी साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी, भारत को मिला 124 रन का टारगेट     |   जोधपुर में ट्रेलर और टेंपो की भिड़ंत, 6 की मौत, 14 लोग घायल     |   बिहार में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया तेज, 19 या 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह     |   लाल किला मेट्रो स्टेशन के खोले गए सभी गेट, दिल्ली ब्लास्ट के बाद किए गए थे बंद     |  

अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने चार यूरोपीय वामपंथी समूहों को किया आतंकी घोषित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूरोप के चार वामपंथी समूहों को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह कदम उस समय आया है जब ट्रंप ने कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के बाद लेफ्ट-विंग चरमपंथ पर कड़ा प्रहार करने की घोषणा की थी। ये सभी नेटवर्क यूरोप में सक्रिय हैं और अमेरिका में इनकी कोई प्रत्यक्ष गतिविधि दर्ज नहीं है। इनके खिलाफ विस्फोटक भेजने, सरकारी भवनों के बाहर बम लगाने और दाएं-विचारधारा समूहों पर हिंसक हमलों के आरोप हैं।

बता दें, यूरोप दशकों से वामपंथी राजनीतिक हिंसा का केंद्र रहा है, जबकि हाल के वर्षों में अमेरिका में ज्यादातर हमले दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा हुए हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का कहना है कि एंटी-फासिस्ट और अराजकतावादी नेटवर्क पश्चिमी सभ्यता को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ट्रंप प्रशासन इससे पहले भी एंटीफा को घरेलू आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है।