अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने यूरोप के चार वामपंथी समूहों को औपचारिक रूप से आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया। यह कदम उस समय आया है जब ट्रंप ने कंजरवेटिव एक्टिविस्ट चार्ली किर्क की हत्या के बाद लेफ्ट-विंग चरमपंथ पर कड़ा प्रहार करने की घोषणा की थी। ये सभी नेटवर्क यूरोप में सक्रिय हैं और अमेरिका में इनकी कोई प्रत्यक्ष गतिविधि दर्ज नहीं है। इनके खिलाफ विस्फोटक भेजने, सरकारी भवनों के बाहर बम लगाने और दाएं-विचारधारा समूहों पर हिंसक हमलों के आरोप हैं।
बता दें, यूरोप दशकों से वामपंथी राजनीतिक हिंसा का केंद्र रहा है, जबकि हाल के वर्षों में अमेरिका में ज्यादातर हमले दक्षिणपंथी चरमपंथियों द्वारा हुए हैं। हालांकि, ट्रंप प्रशासन का कहना है कि एंटी-फासिस्ट और अराजकतावादी नेटवर्क पश्चिमी सभ्यता को कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं। ट्रंप प्रशासन इससे पहले भी एंटीफा को घरेलू आतंकवादी संगठन घोषित कर चुका है।
अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने चार यूरोपीय वामपंथी समूहों को किया आतंकी घोषित
You may also like
मेक्सिको सिटी में 'जेन जेड' के विरोध ने पकड़ा जोर, हजारों लोगों ने किया प्रदर्शन.
H1B Visa कार्यक्रम को पूरी तरह समाप्त करे देगी ये अमेरिकी सांसद, विधेयक करेंगी पेश.
'ब्लू ओरिजिन की सफल उड़ान', न्यू ग्लेन रॉकेट ने नासा के मंगल यान को सफलतापूर्वक किया लॉन्च.
अमेरिका: ट्रंप प्रशासन ने चार यूरोपीय वामपंथी समूहों को किया आतंकी घोषित.