Breaking News

ग्रेटर नोएडा में शटरिंग खोलने के दौरान गिरा लेंटर, मलबे में दबे 5 मजदूर     |   आंध्र प्रदेश पुलिस ने खुफिया ऑपरेशन में पकड़े 50 से ज्यादा नक्सली     |   बिहार: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने रहेंगे डिप्टी सीएम     |   बिहार: बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए सम्राट चौधरी     |   बिहार: JDU विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार     |  

ट्रंप ने फिर किया दावा- मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को फिर दोहराया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया। ट्रंप ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस यानी शहजादे मोहम्मद बिन सलमान के साथ व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक के दौरान यह दावा दोहराया। डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान समेत आठ जंग रुकवाने का दावा किया। उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जिक्र करते हुए कहा कि अभी एक और जंग को रुकवाना बाकी है।

ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि वे एक ऐसी जंग को रुकवाने में कामयाब रहे जो दोबारा शुरू होने वाली थी। ट्रंप जब ये बात कह रहे थे तो सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान और उनके प्रतिनिधिमंडल के लोग इसे सुन रहे थे। 10 मई को जब ट्रंप ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वाशिंगटन की मध्यस्थता में “लंबी रात” की बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान “पूर्ण और तत्काल युद्धविराम” पर सहमत हो गए हैं, तब से उन्होंने कई बार अपने इस दावे को दोहराया है कि उन्होंने दोनों देशों के बीच तनाव का हल निकालने में मदद की। हालांकि भारत अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस दावे को बार-बार गलत बताता रहा है। भारत ने लगातार किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया है। हालांकि पाकिस्तान ने कई मौकों पर ट्रंप की तारीफ करते हुए दावा किया है कि उन्होंने मई के संघर्ष के दौरान युद्धविराम कराया था।