Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

इजराइल में तेलुगु समुदाय ने की भारतीयों की मदद की पेशकश

इज़राइल पर ईरान के हमले के बाद, इज़राइल में तेलुगु एसोसिएशन ने कहा कि पूरे इज़राइल में रहने वाले लगभग 7000 तेलुगु लोग सुरक्षित हैं और जिन्हें मदद की जरुरत है, वे एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं। तेलुगु एसोसिएशन के अध्यक्ष रवि सोमा ने कहा कि अगर हाल ही में इजरायल पहुंचे किसी भी भारतीय को कोई मदद चाहिए, तो वे हमसे संपर्क कर सकते हैं। सोमा के मुताबिक भारतीय दूतावास चौकस है और 24 घंटे खुला है। किसी भारतीय को मदद चाहिए, तो वे दूतावास या एसोसिएशन से संपर्क कर सकते हैं।

भारतीय मूल के नागरिक, महेश गौड़ ने कहा कि शनिवार की रात, ईरान ने इज़राइल पर हमला किया जिसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ और इज़राइल ने हमलों को नाकाम कर दिया। गौड के मुताबिक यहां सभी भारतीय सुरक्षित हैं, इसलिए चिंता की ज़रूरत नहीं है। एक  अप्रैल को सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी कॉंसुलेट पर एक हमला हुआ जिसमें एक जनरल सहित सात ईरानी इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड मारे गए। कहा गया कि इसके पीछे इजराइल था।  इसी के जवाब में ईरान ने इजराइल पर हमला किया। भारत ने दोनो देशों के बीच तनाव घटाने का आह्वान किया और कहा कि पश्चिम एशिया में भारतीय दूतावास वहां रह रहे सभी भारतीयों के सम्पर्क में है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम एशिया के बदलते हालात पर भारत नजर रखे हुए है।