ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ऐलान किया है कि चार जुलाई को देश में आम चुनाव कराए जाएंगे। उनकी इस घोषणा के साथ ही चुनाव की तारीखों को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में ऋषि सुनक ने कहा कि ये अनिश्चित वक्त एक सुरक्षित भविष्य के लिए एक स्पष्ट योजना और साहसिक कार्रवाई की मांग करता है। सुनक ने कहा कि देश की इकोनॉमी अब फ्रांस, जर्मनी और अमेरिका की तुलना में तेजी से बढ़ रही है और अब खबर मिली है कि मुद्रास्फीति सामान्य हो गई है।
सुनक ने कहा कि ये संकेत है कि उनकी सरकार की योजना और प्राथमिकताएं काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि लोग अब फायदा महसूस कर रहे हैं लेकिन कड़ी मेहनत से हासिल की गई ये आर्थिक स्थिरता महज शुरूआत है।
उन्होंने कहा कि यही वजह है कि उन्होंने चुनाव का ऐलान किया है ताकि ये तय कर सकें कि इस प्रगति के इस सिलसिले को आगे बढाना है या फिर वहीं वापस लौटने का जोखिम उठाना चाहते हैं जहां न तो कोई योजना है और न ही कोई चीज तय है।
इससे पहले लंदन में हो रही बरसात के बीच भारतीय मूल के ब्रिटेन के पहले प्रधानमंत्री ने छह हफ्ते में चुनाव कराने का ऐलान करते हुए कहा कि किंग चार्ल्स थर्ड को औपचारिक रूप से चुनाव की समयसीमा के बारे में जानकारी देने के बाद संसद जल्द ही भंग कर दी जाएगी।