अमेरिका के वरिष्ठ सांसद ब्रैड शर्मन का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी "भारत का चेहरा" बन गए हैं। पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत में हुए विकास और आर्थिक प्रगति के लिए शर्मन ने उनकी तारीफ की। शर्मन ने कहा कि भारत के 130 करोड़ लोगों का एक दिशा में देश की तरक्की के लिए काम करना महत्वपूर्ण है।
अमेरिकी संसद में भारत के दोस्तों में गिने जाने वाले शर्मन सदन की विदेश मामलों की कमेटी में सबसे वरिष्ठ डेमोक्रेट हैं और बीते 28 साल से भारत और अमेरिका के मज़बूत रिशतों के लिए काम कर रहे हैं।
यूएस-इंडिया कॉकस के पूर्व अध्यक्ष रहे शर्मन का मानना है कि हाल में अमेरिका भारत के संबंधों में खासी मजबूती आई है। खासकर इंडो-पेसिफिक में शांति के मद्देनजर रक्षा और सामरिक मामलों में काफी काम हुआ है।
शर्मन के मुताबिक भारत में निवेश के मौके और माहौल चीन की तुलना में कहीं बेहतर हैं। साथ ही भारत की अदालतों का सिस्टम बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा है। शर्मन ने लॉस एंजेलेस में भारतीय कॉन्सुलेट की वकालत भी की।
पीएम मोदी के मुरीद हुए अमेरिकी सांसद, बताया भारत का चेहरा
You may also like

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक.

भारत 7वीं बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए निर्वाचित, 2026-2028 तक रहेगा कार्यकाल.

भारतीय-अमेरिकी विदेश नीति के विशेषज्ञ एशले टेलिस गिरफ्तार, लगे ये आरोप.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प जारी, दोनों देशों की सेनाओं में फिर हुई गोलाबारी.
