Breaking News

अमृतसर: अजनाला में 3 हैंड ग्रेनेड और RDX बरामद     |   अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के कई सैनिकों को बंदी बनाने का दावा किया     |   अहमदाबाद में हो सकते हैं 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स, 26 नवंबर को होगा फैसला     |   तमिलनाडु: AIADMK कल विधानसभा में कोल्ड्रिफ और किडनी रैकेट का मुद्दा उठाएगी     |   पाकिस्तान, अफगानिस्तान 48 घंटे के अस्थायी युद्धविराम पर सहमत     |  

पीएम मोदी के मुरीद हुए अमेरिकी सांसद, बताया भारत का चेहरा

अमेरिका के वरिष्ठ सांसद ब्रैड शर्मन का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी "भारत का चेहरा" बन गए हैं। पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में भारत में हुए विकास और आर्थिक प्रगति के लिए शर्मन ने उनकी तारीफ की। शर्मन ने कहा कि भारत के 130 करोड़ लोगों का एक दिशा में देश की तरक्की के लिए काम करना महत्वपूर्ण है।
  
अमेरिकी संसद में भारत के दोस्तों में गिने जाने वाले शर्मन सदन की विदेश मामलों की कमेटी में सबसे वरिष्ठ डेमोक्रेट हैं और बीते 28 साल से भारत और अमेरिका के मज़बूत रिशतों के लिए काम कर रहे हैं। 
 
यूएस-इंडिया कॉकस के पूर्व अध्यक्ष रहे शर्मन का मानना है कि हाल में अमेरिका भारत के संबंधों में खासी मजबूती आई है। खासकर इंडो-पेसिफिक में शांति के मद्देनजर रक्षा और सामरिक मामलों में काफी काम हुआ है।
 
शर्मन के मुताबिक भारत में निवेश के मौके और माहौल चीन की तुलना में कहीं बेहतर हैं। साथ ही भारत की अदालतों का सिस्टम बाकी देशों के मुकाबले काफी अच्छा है। शर्मन ने लॉस एंजेलेस में भारतीय कॉन्सुलेट की वकालत भी की।