Breaking News

इजरायल की जांच करने वाले ICC के दो और जजों पर अमेरिका ने लगाए प्रतिबंध     |   चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज घने कोहरे की वजह से 10 उड़ानें रद्द     |   ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जी राम जी’ बिल राज्यसभा में पेश किया     |   ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘जी राम जी’ बिल राज्यसभा में पेश किया     |   महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस ने खेल मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा मंजूर किया     |  

विश्व पटल पर दिख रहा भारत का दम, पीएम मोदी को मिला ओमान का विशेष नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’

ओमान के सुलतान हैथम बिन तारिक ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान के लिए गुरुवार को उन्हें विशेष नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ ओमान’ से नवाजा। प्रधानमंत्री मोदी को ओमान की दो दिवसीय यात्रा के दौरान यह सम्मान दिया गया।

तीन देशों के अपने दौरे के दौरान मोदी जॉर्डन और इंडोनेशिया की यात्रा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मान समेत दूसरे देशों में 28 से अधिक उच्चतम नागरिक सम्मान से नवाजा जा चुका है। हाल ही में उन्हें इथियोपिया में “ग्रेट ऑनर निशां ऑफ इथियोपिया’ और कुवैत में “ऑर्डर ऑफ मुबारक अल-कबीर” से सम्मानित किया गया था। भारत और ओमान के बीच कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर मोदी ओमान की यात्रा पर हैं।

इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष व्यापार, निवेश, ऊर्जा, रक्षा और संस्कृति में रणनीतिक साझेदारी को प्रगाढ़ बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को मस्कट पहुंचे थे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।