Breaking News

जम्मू-कश्मीर: लगातार बारिश के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित     |   चीन युद्धों में भाग नहीं लेता और इसकी साजिश भी नहीं रचता: चीनी विदेश मंत्री     |   असम: भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती से जुड़े समारोह में शामिल हुए पीएम मोदी     |   'मां को राजनीति की तराजू पर तौलना पाप', PM मोदी की मां के AI वीडियो पर बोले तेजस्वी यादव     |   PM मोदी की मां का AI वीडियो बनाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR     |  

नेपाल के राष्ट्रपति ने संसद को किया भंग, 21 मार्च 2026 को होंगे संसदीय चुनाव

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नवनियुक्त प्रधानमंत्री सुशीला कार्की की सिफारिश पर शुक्रवार को प्रतिनिधि सभा (नेपाली संसद) को भंग कर दिया। राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सदन 12 सितंबर 2025 को रात्रि 11 बजे से भंग हो गया।

नोटिस में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नए संसदीय चुनाव कराने की तारीख 21 मार्च, 2026 तय की है। पूर्व प्रधान न्यायाधीश सुशीला कार्की ने शुक्रवार रात नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। वह अंतरिम सरकार का नेतृत्व करेंगी।

इसके साथ ही नेपाल में कई दिनों से जारी राजनीतिक अनिश्चितता का अंत हो गया क्योंकि कथित भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया पर प्रतिबंधों के खिलाफ युवाओं के हिंसक प्रदर्शन के चलते मंगलवार को के. पी. शर्मा ओली को अचानक प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने 73 वर्षीय कार्की को प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई। राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि नई कार्यवाहक सरकार को छह महीने के भीतर नए संसदीय चुनाव कराने का दायित्व सौंपा गया है।

नई प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में नेपाल के प्रधान न्यायाधीश, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, सुरक्षा प्रमुख और राजनयिक समुदाय के सदस्य शामिल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित एकमात्र पूर्व प्रधानमंत्री थे।

कार्की की नियुक्ति की खबर मिलते ही ‘जेन जेड’ समूह के युवाओं ने काठमांडू के महाराजगंज स्थित शीतलनिवास स्थित राष्ट्रपति कार्यालय के बाहर जीत का जश्न मनाया। वर्ष 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को आम तौर पर ‘जेन जेड’ पीढ़ी के नाम से जाना जाता है।