Breaking News

8:00 बजे स्नान, फिर क्रूज पर सवार होकर नमो घाट पहुंचेंगे पीएम मोदी, नामांकन का शेड्यूल जारी     |   मुंबई: होर्डिंग हादसे के मृतकों के परिजनों के लिए CM शिंदे ने किया 5-5 लाख रुपये की मदद का ऐलान     |   पंजाब के लिए AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, मनीष सिसोदिया का भी नाम शामिल     |   लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान जारी, शाम 5 बजे तक 62.31 फीसदी वोटिंग     |   वायरल वीडियो पर तेज प्रताप ने दी सफाई, कहा- वो शख्स बीच में आकर धक्का दे रहा था     |  

युद्ध रोकने के लिए तैयार हुआ इजरायल, पीएम नेतन्याहू ने बताई वजह

इजरायल-हमास युद्ध को आज एक महीना पूरा हो चुका है, जिस दौरान इजरायली सेना के जवाबी हमले ने हमास को तहस-नहस कर दिया है। इसी बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजरायल गाजा पट्टी से सहायता सामग्री के प्रवेश या फंसे लोगों को बाहर निकालने की सुविधा के लिए लड़ाई में कुछ समय के विराम पर विचार करेगा। हालांकि, इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद युद्ध विराम के आह्वान को फिर से खारिज कर दिया है।

एन्क्लेव के उत्तर में घनी आबादी वाले गाजा शहर को घेरने के बाद, इजरायल की सेना ने कहा कि उसने एक आतंकवादी परिसर पर कब्जा कर लिया है और भूमिगत सुरंगों के एक वॉरेन में छिपे सेनानियों पर हमला करने के लिए तैयार है। दरअसल, एक महीने पहले दक्षिणी इजरायल पर हमास के हमले के बाद से इजरायल ने इलाके पर बमबारी की है। उस दौरान हमास के लड़ाकों ने 1,400 लोगों को मार डाला था और 240 बंधकों बनाकर ले गए थे।

पीएम नेतन्याहू ने कहा, "थोड़े-थोड़े समय के लिए हमने पहले भी हमले पर विराम लगाया है। मेरा मानना है कि हम परिस्थितियों की जांच करेंगे और मानवीय सहायता, हमारे बंधकों के लिए आवागमन की सुविधा करेंगे, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि कोई सामान्य  युद्ध विराम होने जा रहा है।" नेतन्याहू ने कहा कि जब संघर्ष खत्म हो जाएगा तो वह गाजा की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने कहा, "अनिश्चित काल के लिए इजरायल के पास गाजा में समग्र सुरक्षा जिम्मेदारी होगी, क्योंकि हमने देखा है कि जब हमारे पास वह सुरक्षा जिम्मेदारी नहीं होती तो क्या होता है।"