Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

इजराइल भी गाजा युद्ध खत्म करने पर सहमत, कहा- ट्रंप की योजना का पहला चरण लागू करने के लिए तैयार

Israel: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दखल के बाद इजराइल गाजा संघर्ष को खत्म करने की तैयारी कर रहा है। इजराइल का कहना है कि वह गाजा युद्ध को खत्म करने के लिए ट्रंप की योजना के 'पहले चरण' को लागू करने की तैयारी कर रहा है।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि इजराइल गाजा युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के पहले चरण को लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय से शनिवार को जारी बयान में कहा गया कि इजराइल युद्ध समाप्त करने के लिए ट्रंप के साथ पूरी तरह सहयोग करेगा और उनकी योजना के सिद्धांतों के अनुरूप आगे बढ़ेगा।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को इजराइल को गाजा पर बमबारी रोकने का आदेश दिया था। इससे पहले हमास ने घोषणा की थी कि वह युद्ध समाप्त करने की इस योजना को स्वीकार करता है और सात अक्टूबर 2023 के हमले के दौरान पकड़े गए सभी बंधकों की रिहा करने के लिए तैयार है।

हमास ने यह भी संकेत दिया कि वह सत्ता अन्य फिलिस्तीनियों को सौंपने को राजी है, लेकिन योजना के कुछ हिस्सों पर फिलिस्तीनी समूहों के बीच और परामर्श की जरूरत होगी। वरिष्ठ हमास नेताओं ने स्वीकार किया कि अब भी बड़े मतभेद मौजूद हैं जिन पर आगे बातचीत की आवश्यकता है।