वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को अपनी दो दिन की यात्रा पर सऊदी अरब के रियाद जाएंगे। जहां पर वे सऊदी अरब के साथ रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग जैसे जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा, गोयल रियाद में ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ (एफआईआई) में हिस्सा लेंगे जो एक अहम मंच है। ये मंच ग्लोबल लीडरों को, निवेशकों को और इन्नोवेटर्स को एक साथ लाता है।
मंत्रालय ने कहा कि उनकी भागीदारी भारत की तेज गति से आर्थिक वृद्धि, सतत विकास पर फोकस करेगी, एआई और रिन्युएबल एनर्जी, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में अपार अवसरों पर फोकस करेगी। मंत्रालय ने कहा कि एफआईआई की बैठक से इतर प्रमुख ग्लोबल इंवेस्टरों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इसमें कहा गया है कि इन बातचीत का मकसद निवेशकों का विश्वास बढ़ाना इंवेस्टमेंट फ्लो को सुविधाजनक बनाना और भारत को एक पसंदीदा ग्लोबल इंवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के रूप में बढ़ावा देना है।
मंत्रालय ने कहा कि मंत्री पीयूष गोयल एनर्जी शिफ्ट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ट्रेड फैसिलिटी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करने के लिए वाणिज्य मंत्री सऊदी के कई प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठकें करेंगे। भारत, सऊदी अरब का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है जबकि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार 2023-24 में 43 अरब अमरीकी डॉलर और 2022-23 में यह 53 अरब अमरीकी डॉलर था। प्रमुख सऊदी इंवेस्टमेंट ग्रुप्स में अरामको, सैबिक, ज़मील, ई-हॉलिडेज़ और अल बैटरजी ग्रुप शामिल हैं।
Goyal सऊदी अरब की यात्रा पर जाएंगे; ऊर्जा, डिजिटल ढांचा, विनिर्माण में सहयोग पर करेंगे चर्चा
You may also like

केन्या के पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा का दिल का दौरा पड़ने से निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक.

भारत 7वीं बार संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के लिए निर्वाचित, 2026-2028 तक रहेगा कार्यकाल.

भारतीय-अमेरिकी विदेश नीति के विशेषज्ञ एशले टेलिस गिरफ्तार, लगे ये आरोप.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच झड़प जारी, दोनों देशों की सेनाओं में फिर हुई गोलाबारी.
