अमेरिका के मिशिगन में रविवार को ‘चर्च ऑफ जीसस क्राइस्ट ऑफ लैटर-डे सेंट्स चैपल’ में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में आयोजित प्रार्थना सभा के दौरान ट्रक से उतरकर एक बंदूकधारी ने फायरिंग शुरू की दी। 40 साल के थॉमस जैकब सैनफोर्ड ने लोगों से खचाखच भरे चर्च में गोलीबारी की और फिर इमारत में आग लगा दी।
पुलिस प्रमुख विलियम रेने ने बताया कि हमला सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। वारदात के कुछ मिनट बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सैनफोर्ड को और ज्यादा नुकसान पहुंचाने से पहले ही गोली मार दी।
इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। साथ ही चर्च को भी काफी नुकसान पहुंचा है। संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई मामले की जांच कर रही है। मिशिगन में हुई इस हिंसा को सोची-समझी साजिश बताया जा रहा है।
हालांकि हमले के पीछे सैनफोर्ड का मकसद अभी साफ नहीं हो पाया है। लेकिन मिशिगन के चर्च में हुआ ये हमला आस्था पर चोट और शांति को भंग करने की कोशिश माना जा रहा है। बहरहाल इन सबके बीच सैनफोर्ड के घर की तलाशी ली जा रही है।