विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने एससीओ यानी शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल प्रमुखों के साथ रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की। जयशंकर एससीओ के राष्ट्राध्यक्ष परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए यहां आए हैं। विदेशमंत्री ने सोशल मीडिया मंच के जरिए जानकारी दी, ‘‘आज एससीओ प्रतिनिधिमंडल के अन्य प्रमुखों के साथ राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की।’’
क्रेमलिन में हुई बैठक में रूस के प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन, ईरान के उप-राष्ट्रपति मोहम्मद रजा अरेफ, बेलारूस के प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर तुर्चिन, कजाकिस्तान के ओलजस बेक्टेनोव, किर्गिस्तान के एडिलबेक कासिमलियेव, ताजिकिस्तान के कोखिर रसूलजोदा और उज्बेकिस्तान के अब्दुल्ला अरिपोव के साथ-साथ पाकिस्तान के उप प्रधान मंत्री इशाक डार और एससीओ महासचिव नुरलान यरमेकबायेव भी शामिल हुए।
जयशंकर ने सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ विस्तृत बातचीत की। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब दोनों पक्ष राष्ट्रपति पुतिन की 23वें वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए भारत यात्रा की तैयारी कर रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्षिक शिखर वार्ता के लिए पांच दिसंबर के आसपास भारत आने की भी उम्मीद है। जयशंकर ने एससीओ से इतर मंगोलिया के प्रधानमंत्री गोम्बोजाविन जंदनशतार और कतर के प्रधानमंत्री सह विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से भी मुलाकात की। उन्होंने एससीओ शासनाध्यक्षों की बैठक की मेजबानी के लिए रूस के प्रधानमंत्री मिशुस्तिन को धन्यवाद दिया और उनकी मेहमाननवाजी की तारीफ की।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात
You may also like
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से की मुलाकात.
ट्रंप ने फिर किया दावा- मैंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया.
लंदन में भारतीय आध्यात्मिक ध्वज बुलंद, सद्गुरु ब्रह्मेशानंद आचार्य स्वामीजी को अंतरराष्ट्रीय सम्मान.
मूसेवाला, बाबा सिद्दीकी, सलमान के घर फायरिंग... लॉरेंस बिश्नोई का आरोपी भाई अनमोल अमेरिका से लाया जा रहा भारत.