Breaking News

सीबीएसई ने 10वीं के नतीजे घोषित किए     |   हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में दी चुनौती, 17 मई को ​होगी सुनवाई     |   केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग वाली याचिका SC ने खारिज की, LG पर छोड़ा फैसला     |   IPL 2024: आज गुजरात और कोलकाता के बीच होगा मुकाबला     |   दिल्ली HC में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई     |  

नेपाल में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 133 की मौत

नेपाल में शुक्रवार, 3 नवंबर की देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिसका असर दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में भी महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जाजरकोट में था। 11:32 पर बजे आए 6.4 तीव्रता के इस भूकंप में सबसे अधिक नुकसान नेपाल के करनाली प्रांत के जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में हुआ है। भूकंप से मरनेवालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, अबतक यहां 133 लोगों की मौत हो चुकी है।

नेपाल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नेपाल में रात को आए भूकंप में जाजरकोट में 95 और रुकम में 38 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार, मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। वहीं, भूकंप के कारण नेपाल में कई मकान जमींदोज हो गए। सड़कों में दरार आ गई हैं।