Breaking News

मुजफ्फरपुर में बोले अमित शाह – लीची किसानों को राहत देने के लिए घटेगा जीएसटी     |   बिहार चुनाव: महागठबंधन का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा, आरा में बोले पीएम मोदी     |   PM मोदी का महागठबंधन पर बड़ा हमला, कहा- RJD ने कांग्रेस की कनपटी पर कट्टा रख सीएम पद छीना     |   अनंत सिंह को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया     |   मेक्सिको के सुपरमार्केट में विस्फोट, कई बच्चों समेत 23 लोगों की मौत     |  

अगले साल शेन्झेन में APEC शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा चीन- राष्ट्रपति शी जिनपिंग

China:  चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने घोषणा की कि चीन अगले साल नवंबर 2026 में एपेक यानी एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा।

जिनपिंग ने दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में आयोजित इस वर्ष की बैठक के समापन सत्र में कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 21 देशों के नेताओं का 2026 का शिखर सम्मेलन शेन्झेन में आयोजित किया जाएगा।

चीन, एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) के शिखर सम्मेलन की पहले भी दो बार मेजबानी कर चुका है। इस साल के एपेक शिखर सम्मेलन के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाकात खबरों में छाई रही।

ट्रंप हालांकि, जिनपिंग के साथ बैठक के तुरंत बाद अमेरिका चले गए और सम्मेलन में शामिल नहीं हुए। दोनों नेताओं के बीच दुनिया की दो शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के बीच जारी ‘शुल्क युद्ध’ को खत्म करने पर सहमति बनी।

ट्रंप ने जिनपिंग के साथ हुई आमने-सामने की मुलाकात को बेहद सफल बताते हुए कहा था कि वह चीन पर लगाए गए शुल्क (टैरिफ) में कटौती करेंगे जबकि बीजिंग ने दुर्लभ धातुओं के निर्यात की अनुमति देने और अमेरिका से सोयाबीन खरीदने पर सहमति जतायी है।

ट्रंप ने शी के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा था कि अमेरिका इस साल की शुरुआत में चीन पर लगाए गए 20 प्रतिशत के दंडात्मक शुल्क में कटौती कर इसे 10 प्रतिशत करेगा।

ये शुल्क फेंटानिल बनाने में उपयोग होने वाले रसायनों की बिक्री को लेकर लगाए गए थे, इसके साथ ही चीन पर कुल संयुक्त शुल्क दर 57 प्रतिशत से घटकर 47 प्रतिशत रह जाएगी।

ट्रंप ने कहा कि वे अगले साल अप्रैल में चीन का दौरा करेंगे और उसके बाद शी जिनपिंग अमेरिका का दौरा करेंगे, ट्रंप एपीईसी के शेन्झेन शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा ले सकते हैं।