Breaking News

ट्रम्प बोले कि वह 2028 में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव नहीं लड़ेंगे     |   बिहार चुनाव: पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 27 नेताओं को RJD ने निष्कासित किया     |   जब तक SIR नहीं हो जाती, तब तक महाराष्ट्र में चुनाव नहीं हो सकते: उद्धव ठाकरे     |   महाराष्ट्र ATS ने पुणे से संदिग्ध आतंकी जुबैर हंगरकर को UAPA के तहत गिरफ्तार किया     |   महाराष्ट्र ATS ने पुणे से संदिग्ध आतंकी जुबैर हंगरकर को UAPA के तहत गिरफ्तार किया     |  

अफगानिस्तान और पाकिस्तान वार्ता के दूसरे दौर के लिए तुर्किये रवाना

Turkey:  अफगानिस्तान और पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल संघर्ष विराम वार्ता के दूसरे दौर के लिए तुर्किये जा रहे हैं, अधिकारियों के मुताबिक हाल में दोनों देशों के बीच हुई लड़ाई में दर्जनों लोग मारे गए और सैकड़ों घायल हुए हैं। दोनों पड़ोसी देश एक कटु सुरक्षा विवाद में उलझे हुए हैं, जो लगातार हिंसक होता जा रहा है।

दोनों पक्ष कह रहे हैं कि वे एक-दूसरे की आक्रामकता का जवाब दे रहे हैं, पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर आरोप लगाया है कि वह सीमा पार से हमले करने वाले सशस्त्र समूहों के प्रति आंखें मूंद लेता है जबकि अफगानिस्तान के तालिबान शासक इस आरोप को खारिज करते हैं।

पिछले सप्ताह, कतर और तुर्किये ने युद्धविराम समझौते पर मध्यस्थता करके दोनों देशों के बीच शत्रुता को विराम दिया। यह युद्धविराम काफी हद तक कायम रहा है।

अफगानिस्तान के ‘चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ ने कहा कि व्यापारियों को प्रतिदिन लाखों डॉलर का नुकसान हो रहा है, क्योंकि सीमा पारगमन और व्यापार ठप हो गया है।

तालिबान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि उप-गृह मंत्री हाजी नजीब इस्तांबुल जा रहे प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे हैं। पाकिस्तान ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों के बारे में जानकारी नहीं दी।