Breaking News

बिहार: महागठबंधन में सीट शेयरिंग की घोषणा के बगैर RJD ने अपने उम्मीदवारों सिंबल देना शुरू किया     |   काबुल ने पाक के रक्षा मंत्री तक को नहीं दिया वीजा, तीन दिन से लगा रहे हैं अर्जी     |   US राष्ट्रपति ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की     |   बिहार विधानसभा चुनाव: आरजेडी के पूर्व विधायक प्रकाश वीर जेडीयू में शामिल हुए     |   राहुल गांधी कल IPS पूरन कुमार के घर जाएंगे, पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात     |  

फिलीपींस के लेयते द्वीप के पास 5.7 तीव्रता का भूकंप

फिलीपींस में बार फिर तेज भकंप के झटके देखने को मिले, लेयते द्वीप के पास रविवार देर रत को 5.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। ये इस महीने का दूसरा बड़ा झटका है, जिससे फिलीपींस के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। भूकंप का केंद्र समुद्र के नीचे 70 किलोमीटर गहराई में था, जिससे पास के इलाकों में कुछ देर के लिए हलचल बढ़ गई।

इससे पहले, 10 अक्टूबर को फिलीपींस में 6.4 तीव्रता का भीषण भूकंप आया था, जिसने कई इलाकों में हल्का नुकसान पहुंचाया था और सैकड़ों लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर कर दिया था। हालांकि, इस बार के भूकंप में अब तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर अफवाहें तेजी से फैली हुई हैं, लोग दावा कर रहे हैं कि ये ‘एक बड़े भूकंप का संकेत’ है और आने वाले दिनों में एक खतरनाक भूकंप या सुनामी आ सकती है।

स्थानीय प्रशासन ने अफवाहों को खारिज करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। कुछ सोशल मीडिया की वायरल वीडियो और तस्वीरों में दरारों वाले घर, कांपते हुए पेड़ और घबराए हुए लोग देखे जा सकते हैं जिससे डर का माहौल बना हुआ है। वहीं कुछ विदेशी वैज्ञानिकों ने भी इस पर चिंता जताई है, उनका कहना है कि फिलीपींस प्रशांत ‘रिंग ऑफ फायर’ में आता है, जहां भूकंपीय गतिविधियां आम हैं, लेकिन लगातार दो बड़े झटके आने को लेकर और जांच की जरूरत है।