Breaking News

रेसलर बजरंग पूनिया के पिता का निधन     |   नेपाल में अब तक 34 लोगों की मौत     |   'इजरायली आक्रमण रोकने मुस्लिम देशों को एकजुट होना होगा', कतर में बोले पाक PM     |   PM मोदी कल अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि सम्मेलन में 'ज्ञान भारतम' पोर्टल लॉन्च करेंगे     |   कर्नाटक CM सिद्धारमैया ने 11वें CPA इंडिया रीजनल कॉन्फ्रेंस में भाग लिया     |  

नेपाल से फरार 35 कैदी भारत-नेपाल सीमा पर पकड़े, SSB ने नाकाम किए मंसूबे

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने नेपाल की जेलों से हाल ही में भागे 35 कैदियों को दबोच लिया। ये सभी कैदी नेपाल में हुए दंगे और विरोध प्रदर्शनों के दौरान जेलों से फरार हुए थे और बिना वैध दस्तावेजों के भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

कहाँ-कहाँ पकड़े गए कैदी?
एसएसबी की कार्रवाई में उत्तर प्रदेश से 22, बिहार से 10 और पश्चिम बंगाल से 3 कैदियों को पकड़ा गया। बुधवार को ही यूपी के सिद्धार्थनगर जिले में पांच और कैदियों को गिरफ्तार किया गया। सभी को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है, जहां उनकी पहचान और अपराधों की जांच की जा रही है।

नेपाल में बिगड़े हालात
नेपाल में हाल ही में हुए हिंसक प्रदर्शनों ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को पूरी तरह चरमा दिया है। 77 जिलों में जेलों से हजारों कैदी फरार हो गए। हालात इतने खराब हुए कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को इस्तीफा देना पड़ा। कई जगहों पर पुलिस चौकियां खाली हो गईं और जेलों की सुरक्षा कमजोर हो गई। नतीजा यह हुआ कि कैदियों ने सुरक्षा बलों को धमकाकर जेल से भागने में कामयाबी हासिल कर ली।

भारत की सीमा पर सख्ती
भारत-नेपाल की 1,751 किलोमीटर लंबी खुली सीमा भारत के लिए चिंता का विषय है। इसे देखते हुए एसएसबी ने चौकसी और गश्त और बढ़ा दी। सीमा पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की सख्त जांच की जा रही है। खुफिया जानकारी के आधार पर निगरानी को भी तेज किया गया है।

नेपाल की चुनौती
नेपाल आर्मी को अब जेलों और संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है। कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन फरार कैदियों की बड़ी संख्या नेपाल सरकार के लिए भारी चुनौती बनी हुई है।

भारत की सतर्कता और एसएसबी की मुस्तैदी ने यह साफ कर दिया है कि कोई भी अपराधी भारतीय सीमा में सुरक्षित पनाह नहीं पा सकता।