Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

मसीहा बनकर थाइलैंड से आएंगे और मजदूरों को निकाल लेंगे

उत्तरकाशी जिले के सिल्क्यारा में रविवार को हुए टनल हादसे में 41 मजदूरों की जान फंसी हुई है. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पिछले 8 दिनों से रेस्क्यू चलाया जा रहा है. रेस्क्यू में कोई जरूरत पड़ी तो नॉर्वे और थाईलैंड के एक्सपर्ट्स की टीम को भी बुलाया जा सकता है. इसके लिए केंद्र सरकार की पूरी तैयारी है. दरअसल, थाइलैंड की एक सुरंग में अंडर-16 फुटबाल जूनियर टीम के 17 खिलाड़ी फंस गए थे. इनको थाइलैंड ओर नॉर्वे की रेस्क्यू टीम ने सन् 2018 में टनल से बाहर निकाला था.

दिवाली वाले दिन रविवार सुबह 6 बजे उत्तरकाशी के सिलक्यारा में टनल में मलबा आ गया. मलबा आने से टनल में काम कर रहे 41 मजदूर फंस जाते हैं. उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो जाता है. पूरा दिन मलबे को रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला जाता है, लेकिन उस दिन सफलता नहीं मिल पाती. जो मलबा टनल से बाहर निकाला जा रहा था, वह वापस ऊपर से उतना ही आ रहा था.