Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

एड़ियों के फटने का हेल्थ से क्या है कनेक्शन

एड़ियां फटना अमूमन सामान्य ही माना जाता है और सर्दियों में तो खासतौर पर ज्यादातर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. इसके लिए लोग महंगे मॉइश्चराइजर लगाने से लेकर घरेलू नुस्खों का सहारा भी लेते हैं. इन सबके बावजूद भी अगर एड़ियों के फटने की समस्या से निजात न मिले तो इस पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है, क्योंकि भले ही इसके पीछे कोई गंभीर बीमारी न हो लेकिन कुछ पोषक तत्वों की कमी से भी एड़ियां फटने की समस्या हो सकती है.

सर्द हवाएं चलने के साथ ही त्वचा अपनी नमी खोने लगती हैं और इसी के साथ फटी एड़ियों की समस्या काफी ज्यादा परेशान करती है. हालांकि कुछ घरेलू उपायों से फटी एड़ियां सही भी हो जाती हैं, लेकिन लगातार समस्या बनी रहे तो जानिए इसके पीछे क्या संभावित वजह हो सकती हैं.

फटी एड़ियों की सामान्य वजह क्या है?

शरीर में पानी की कमी होने से त्वचा में रूखापन बढ़ने लगता है, जिससे एड़ियां फटने लगती हैं. इसके अलावा ज्यादा देर तक ठंडे फर्श पर नंगे पांव चलना या फिर ठंडे पानी में लगातार काम करते रहने से भी फटी एड़ियों की समस्या हो सकती है. इस पर ध्यान न देने पर घाव भी बन जाते हैं जो काफी दर्दनाक हो सकता है.