Breaking News

लखनऊ: सचिवालय कर्मचारी ने रेप, ब्लैकमेल और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप लगाया, केस दर्ज     |   IndiGo पर DGCA की सख्ती, एयरलाइन के अकाउंटेबल मैनेजर को शो-कॉज नोटिस जारी     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   गोवा नाइट क्लब में आग की घटना के बाद पुलिस का एक्शन, मैनेजर को किया अरेस्ट     |   IndiGo की आज 650 उड़ानें रद्द, सिर्फ 1650 फ्लाइट्स का हो रहा संचालन     |  

विराट कोहली, रोहित शर्मा, पीटी उषा, पीवी सिंधु ने अहमदाबाद विमान हादसे पर जताया दुख

अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन जाने वाली फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूरी दुनिया हैरान और दुखी है। अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 दोपहर में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद अहमदाबाद के मेघ नगर इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

महान क्रिकेटर विराट कोहली ने दुर्घटना की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे वो स्तब्ध हैं और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर दुर्घटना पर प्रतिक्रिया दी। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 230 यात्री और 12 चालक दल के सदस्य शामिल थे। इनमें 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, एक कनाडाई नागरिक और सात पुर्तगाली नागरिक थे।

सिंधु ने एक्स पर लिखा, "आज 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआई171 के दुर्घटनाग्रस्त होने से बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं विमान में सवार सभी 242 लोगों के परिवारों के साथ हैं। हर दुखी दिल को प्यार मिले और जो पीछे रह गए हैं उन्हें ताकत मिले।"

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, जो आगामी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड में हैं, ने लिखा: "आज अहमदाबाद में जो हुआ वो बेहद दुखद है और इससे मैं बहुत दुखी हूं। जीवन बहुत कीमती है। इस घटना से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। दिवंगत लोगों की आत्मा को शांति मिले और सर्वशक्तिमान ईश्वर इस कठिन घड़ी में परिवारों, दोस्तों और प्रियजनों को शक्ति प्रदान करें।"

आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे से बहुत दुखी हूं। मैं सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा और कुशलता के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर परिवारों को इस त्रासदी का सामना करने की शक्ति दे और बचाव कार्य सुचारू रूप से चले और अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सके।" एयर इंडिया के विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के हाथों में थी, जो लाइन ट्रेनिंग कैप्टन (एलटीसी) हैं और उन्हें 8,200 घंटे उड़ान का अनुभव है।

फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर, जिन्हें 1,100 घंटे उड़ान का अनुभव है, सह-पायलट के रूप में काम कर रहे थे। उड़ान भरने के तुरंत बाद, चालक दल ने एक मेडे कॉल जारी किया; हालांकि, विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से आगे की संचार कोशिशों का जवाब देने में नाकाम रहा। गवाहों और एटीसी कर्मियों ने दुर्घटना स्थल से भारी मात्रा में काला धुआं निकलते देखा।