Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

आंखों के नीचे नजर आने वाले काले घेरों को हल्का करेगा कॉफी का यह पेस्ट

आंखों के नीचे काले घेरे पड़ना ऐसी दिक्कत है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. ज्यादातर नींद की कमी, डिहाइड्रेशन, एजिंग, जेनेटिक्स और आंखों को बार-बार मलने की आदत भी डार्क सर्कल्स का कारण बन सकती है. आंखों के आस-पास की त्वचा बेहद पतली होती है और इस कारण भी काली पड़ जाती है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो डार्क सर्कल्स (Dark Circles) की दिक्कत से परेशान हैं तो यहां जानिए किस तरह डार्क सर्कल्स को हल्का किया जा सकता है.कॉफी और बादाम का तेल 

डार्क सर्कल्स कम करने के लिए कॉफी में बादाम का तेल मिलाकर आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. इस अंडर आई मास्क को बनाने के लिए आपको एक चम्मच कॉफी में जरूरत के अनुसार बादाम का तेल मिलाना हैआलू का रस 

ब्लीचिंग गुणों से भरपूर आलू के रस (Potato Juice) को अंडर आई डार्क सर्कल्स पर लगाया जा सकता है.गुलाबजल 

रात के समय रोजाना गुलाबजल को आंखों के नीचे लगाया जा सकता है. गुलाबजल डार्क सर्कल्स की दिक्कत को कम करता है, स्किन को ताजगी देता है और आंखों पर चमक भी ले आता है. ऐसे में गुलाबजल को रोजाना डार्क सर्कल्स पर लगा सकते हैं. 

एलोवेरा जैल 

नियमित तौर पर एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. एलोवेरा जैल से स्किन को एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मिलते हैं. इससे स्किन को सूदिंग गुण भी मिलते हैं और डार्क सर्कल्स हल्के होने लगते हैं सो अलग.