प्रधानमंत्री मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल का पहले संसद सत्र के आगाज में पूरे जोश के साथ बड़ी बात कही है। पीएम ने कहा 'देशवासियों ने हमें यहां देश के लिए भेजा है, दल के लिए नहीं भेजा है। ये सदन दल के लिए नहीं, ये सदन देश के लिए है। मुझे विश्वास है कि हमारे सभी सांसद पूरी तैयारी के साथ चर्चा को समृद्ध करें, कितने ही विरुद्ध विचार होंगे। देश को नकारात्मकता की जरूरत नहीं है बल्कि देश को प्रगति की विचारधारा से आगे बढ़ाना है। हम लोकतंत्र के इस मंदिर का भारत की सामान्य मानविकी की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे।'
पीएम मोदी ने संसद सत्र के आगाज में कही दिल छू लेने वाली
You may also like

आतंकवादियों के अपराधों की सजा हमें क्यों? CRPF जवान की पाकिस्तानी पत्नी ने वापस भेजे जाने पर पूछा.

मुन्नार में एक मई से शुरू होगा सालाना फ्लावर शो, 20,000 फूलों और आदमकद मॉडलों के होंगे दीदार.

न्यायमूर्ति भूषण रामकृष्ण गवई SC के अगले मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, 14 मई को लेंगे शपथ.

साइबर क्राइम को रोकने के लिए तैयार साइबर सेल, पीड़ितों को जल्द से जल्द वापस दिलाती है ठगी की रकम.
