Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

PKL 12: तमिल थलाइवाज ने बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से हराया, कप्तान अर्जुन देशवाल बने हीरो

PKL 12: प्रो कबड्डी लीग 2025 के 36वें मुकाबले में तमिल थलाइवाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बेंगलुरु बुल्स को 35-29 से मात दी। जयपुर के एसएमएस इंडोर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत से ही थलाइवाज ने बेहतरीन तालमेल और दमदार रणनीति दिखाई। इस जीत के साथ थलाइवाज ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की, जबकि बुल्स का चार मैचों से जारी विजय अभियान थम गया।

थलाइवाज की जीत के नायक रहे अर्जुन देशवाल, जिन्होंने 13 अंक बटोरे। उनके साथ नरेंद्र कंडोला (5 अंक) और डिफेंस में रौनक (4), नितेश (3) और हिमांशु (3) ने शानदार प्रदर्शन किया। बुल्स के लिए ईरानी रेडर अलीरेजा मीरजाखानी ने 10 अंक हासिल किए, लेकिन उन्हें टीम का साथ नहीं मिला।

पहले हाफ में बुल्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 20-14 की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे हाफ में अर्जुन देशवाल और थलाइवाज डिफेंस ने जोरदार वापसी कर मैच पलट दिया। अंतिम मिनटों में बुल्स ने अंतर कम करने की कोशिश की, पर थलाइवाज ने बढ़त बरकरार रखते हुए मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ थलाइवाज ने पांच मैचों में तीसरी जीत हासिल की, जबकि बुल्स को आठ मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।