उन्होंने कहा, "आज एनपीके उर्वरकों (Nitrogen, Phosphorus, and Potassium) के लिए 24,475 करोड़ रुपये की सब्सिडी आवंटित करने को मंजूरी दी गई है। पूरी दुनिया में आपूर्ति शृंखला और वैश्विक कीमतों में जो व्यवधान चल रहा है उससे किसानों को अछूता रखने के लिए सरकार ने बड़े निर्णय लिए हैं। खासकर मध्य पूर्व और रूस-यूक्रेन में संघर्ष से पैदा हुई चुनौतियों से किसानों को अप्रभावित रखने के लिए कैबिनेट ने पोषक तत्व आधारित सब्सिडी आवंटित करने का यह निर्णय लिया है।"
किसानों के लिए 24475 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी
You may also like

पश्चिम एशिया में तनाव से शेयर बाजार दूसरे दिन भी गिरा, सेंसेक्स 573 अंक फिसला.

PM मोदी ने नेतन्याहू से की बातचीत, शांति और स्थिरता की जल्द बहाली पर दिया जोर.

अहमदाबाद विमान दुर्घटना के पीड़ितों में कच्छ के पांच लोग शामिल, इनमें से तीन NRI परिवार के थे.

कितने घंटे के नींद है जरूरी, क्या सिर्फ 6 घंटे की नींद लेना काफी है!.
