Stock Market: प्रमुख बैंकों के शेयरों में खरीदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों का समर्थन मिलने से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ बंद हुए 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 136 अंक चढ़कर 81,926 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 30 अंक बढ़कर 25,108 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और बजाज फाइनेंस सबसे ज्यादा बढ़े जबकि एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ट्रेंट लिमिटेड, इंफोसिस और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।
क्षेत्रीय स्तर पर दूरसंचार, रियल्टी, निजी क्षेत्र के बैंक, बिजली, तेल एवं गैस, ऑटो और वित्तीय सेवाओं के शेयरों ने बाज़ार की गति को आगे बढ़ाया, जबकि एफएमसीजी, धातु, आईटी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकिंग शेयरों ने बाज़ार को नीचे खींचा।
एशियाई बाज़ारों में जापान का निक्केई और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए। चीन और दक्षिण कोरिया के बाज़ार छुट्टी के कारण बंद रहे। मंगलवार को यूरोपीय बाज़ार बढ़त के दायरे में कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाज़ार भी बढ़त के साथ बंद हुए। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 313 करोड़ रुपये से ज़्यादा के शेयर बेचे।