Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

सपने में बारिश देखना बदल सकता है आपकी किस्मत

रात में सोते समय सपने देखना आम बात है. कुछ सपने ऐसे होते हैं जिससे हमें अच्छा महसूस होता है, तो वहीं, कुछ सपने ऐसे होते हैं जिससे हम डर जाते हैं. सपने में दिखने वाली हर चीज कुछ न कुछ संकेत जरूर देती है और हर सपने का असर हमारी असल जिंदगी पर भी पड़ता है. हिंदू धर्म में स्वप्न शास्त्र का विशेष महत्व है. स्वप्न शास्त्र का सीधा संबंध व्यक्ति के जीवन से जुड़ी घटनाओं से होता है. ऐसा कहा जाता है कि सपने में दिखने वाली कुछ चीजें भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा करती हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बारिश देखने का भी अलग-अलग मतलब हो सकते हैं. आइए आपको इस लेख में में बताते हैं कि सपने में बारिश देखने से कौन-कौन से संकेत मिलते हैं