Breaking News

इंडिगो के शीर्ष अधिकारियों को डीजीसीए की बनाई हाई लेवल कमेटी ने भेजा समन     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को एनडीए सांसदों के साथ डिनर मीटिंग करेंगे     |   एअर इंडिया CEO ने एविएशन संकट के बीच बेहतरीन काम के लिए कर्मचारियों की तारीफ की     |   ‘वंदे मातरम् के साथ बांग्ला भाषा का भी अपमान हुआ’, लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह     |   ‘कांग्रेस ने वंदे मातरम् को खंडित किया था’, लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह     |  

लॉरेंस गैंग की धमकी के बाद पवन सिंह पहुंचे मुंबई क्राइम ब्रांच

भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने माने सूपस्टार पवन सिंह बिग बॉस 19 के फिनाले में गेस्ट बनकर पहुंचे थे, जहां उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया। लेकिन इसी वजह से वह अब विवादों और धमकियों के घेरे में आ गए हैं। पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान के साथ मंच साझा न करने की धमकी दी गई थी, बावजूद इसके उन्होंने शो में शामिल होकर परफॉर्म किया ।

यह मामला अब और गंभीर हो गया है। पवन सिंह को कार्यक्रम से ठीक पहले एक धमकी भरा फोन कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और उन्हें सलमान खान के साथ मंच पर न जाने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं, कॉल में पवन सिंह से मोटी रकम की मांग भी की गई थी और कहा गया था कि अगर उन्होंने चेतावनी नहीं मानी, तो उन्हें भविष्य में काम करने नहीं दिया जाएगा।

इस पूरे मामले के बाद पवन सिंह ने मुंबई पुलिस में दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज करवाई हैं। उनके द्वारा यह मामला मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी-एक्सटॉर्शन सेल को सौंपा गया है। पुलिस अब धमकी देने वाले व्यक्तियों की पहचान और लोकेशन की जांच कर रही है। इससे पहले भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग कलाकारों को इसी तरह धमकी दे चुका है। हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी सलमान खान के साथ स्क्रीन साझा न करने की चेतावनी दी गई थी, जब सलमान उनके शो में गेस्ट बनकर आए थे। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, जबकि पवन सिंह ने अपनी सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से मदद की मांग की है।