Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

Paris Diamond League: स्वर्ण पदक जीतने पर टिकी नीरज चोपड़ा की निगाहें, जर्मनी के जूलियन वेबर से होगा मुकाबला

लगातार दो प्रतियोगिताओं में दूसरे स्थान पर रहने के बाद स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा 20 जून को होने वाली पेरिस डायमंड लीग में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं। वो आठ साल बाद प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। 

इससे पहले पेरिस डायमंड लीग में उन्होंने 2017 में हिस्सा लिया था। वो 84.67 मीटर के थ्रो के साथ पांचवें स्थान पर रहे थे। इस साल उनका लक्ष्य पिछली प्रतियोगिताओं में लगातार दो बार दूसरे स्थान पर रहने के बाद सीजन का अपना पहला खिताब हासिल करना है। पेरिस डायमंड लीग में कई मजबूत खिलाड़ी शामिल होंगे। इनमें दो बार के विश्व चैंपियन ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर शामिल हैं, दोनों ने अपने करियर में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया है।

नीरज चोपड़ा खुद हाल ही में दोहा डायमंड लीग में 90.23 मीटर के थ्रो के साथ विशेष 90 मीटर क्लब में शामिल हुए, हालांकि, वो जूलियन वेबर से पीछे दूसरे स्थान पर रहे। वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में सीज़न का सर्वश्रेष्ठ 91.06 मीटर हासिल किया। प्रतियोगिता स्टेड सेबेस्टियन-चार्लेटी में आयोजित होगी। नीरज के प्रशंसकों को उम्मीद है कि वो इस सत्र का अपना पहला खिताब जीतेंगे।