Breaking News

गाजा पीड़ितों की मदद के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को यूपी एटीएस ने पकड़ा     |   GST बचत उत्सव पर CTI ने पीएम मोदी के संबोधन का स्वागत किया     |   देश भर में हाईवे का बेहतर नेटवर्क, निर्माण भारत समिट में बोले नितिन गडकरी     |   UKSSC चेयरमैन बोले- ग्रेजुएट परीक्षा में पेपर लीक नहीं, केवल तीन पन्ने एक सेंटर से लीक हुए     |   गुरुग्राम में '120 बहादुर' फिल्म विवाद, अहीरों ने हाईवे जाम कर फरहान अख्तर से नाम बदलने की मांग की     |  

मिथुन मन्हास ने BCCI अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया दाखिल

दिल्ली के पूर्व कप्तान मिथुन मन्हास ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को बोर्ड मुख्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। मन्हास ने 1997-98 से 2016-17 तक के अपने लंबे घरेलू करियर में 157 प्रथम श्रेणी, 130 लिस्ट ए और 91 टी20 मैच खेले। वह रोजर बिन्नी की जगह बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने की दौड़ में सबसे आगे हैं। बिन्नी का कार्यकाल पिछले महीने खत्म हो गया था। नई दिल्ली में हुई एक अनौपचारिक बैठक के बाद 45 वर्षीय मन्हास का नाम सामने आया। इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए उनके नाम को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया था।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड में कुछ अन्य प्रमुख पदों को अगले रविवार को बोर्ड की वार्षिक आम बैठक के दौरान भरा जाएगा। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया, ‘‘अगले कार्यकाल के लिए एक नई कार्यकारिणी गठित की जा रही है। मिथुन मन्हास पूर्व खिलाड़ी हैं और उन्हें अध्यक्ष बनाने का फैसला किया गया है। अरुण धूमल आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष हैं और वह इस पद पर बने रहेंगे।’’ नामांकन दाखिल करने वालों में बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया, आईपीएल संचालन परिषद के अध्यक्ष अरुण धूमल और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रघुराम भट शामिल हैं। भट बोर्ड का कोषाध्यक्ष बनने की दौड़ में हैं।