Breaking News

IndiGo क्राइसिस: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर 150 उड़ानें रद्द     |   छत्तीसगढ़: जशपुर के पट्राटोली में कार ट्रेलर से टकराई, पांच युवकों की मौत     |   ऑपरेशनल दिक्कतों के बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर 38 उड़ानें रद्द     |   गोवा नाइट क्लब अग्निकांड में अब तक 25 लोगों की मौत, गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज     |   इंडिगो फ्लाइट रद्द होने के बीच यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें     |  

विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में मीराबाई चानू का जलवा, 48 KG वर्ग में जीता रजत पदक

New Delhi: स्टार भारतीय भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने नॉर्वे के फोर्डे में चल रही विश्व चैंपियनशिप में 48 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता। इसके साथ ही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में उनका शानदार रिकॉर्ड और बेहतरीन हो गया है। वे पहले भी दो बार पदक जीत चुकी हैं।

मीराबाई चानू 2017 की विश्व चैंपियन और 2022 की रजत पदक विजेता हैं। इस बार 49 किलोग्राम वर्ग के बजाय 48 किलोग्राम वर्ग में जोरआजमाइश करने वाली चानू ने कुल 199 किलो वजन उठाया। चानू को स्नैच में संघर्ष करना पड़ा और वे 87 किलोग्राम वजन उठाने में दो बार नाकाम रहीं। हालांकि क्लीन एंड जर्क में उन्होंने अपनी लय हासिल की और तीनों प्रयासों में सफल रहीं।

क्लीन एंड जर्क में पूर्व विश्व रिकार्ड धारक चानू ने 109 किलोग्राम, 112 किलोग्राम और 115 किलोग्राम वजन आसानी से उठाया। आखिरी बार उन्होंने 2021 में टोक्यो ओलंपिक में 115 किलोग्राम भार उठाया था, जहां उन्होंने रजत पदक जीता।

मुख्य कोच विजय शर्मा ने इससे पहले पीटीआई वीडियो को बताया था कि इस विश्व चैंपियनशिप में चानू का लक्ष्य 200 किलोग्राम वजन उठाने का आंकड़ा पार करना और वो वजन उठाना शुरू करना है जो चानू 49 किलोग्राम वर्ग में उठाती रही हैं।

उत्तर कोरिया की री सोंग गम ने 213 किलोग्राम वजन उठाकर नए विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक और थाईलैंड की थान्याथॉन सुकचारोन ने 198 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है।